कराची : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के नस्लवादी टिप्पणी को लेकर टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ‘रावलपिंडी’ एक्सप्रेस ने उनकी निंदा की है. शोएब अख्तर ने कहा कि सरफराज का बयान स्वीकार्य नहीं है.शोएब ने कहा कि मैंने जो सुना है , वह नाकाबिले बर्दाश्त है. यह काफी दुखद है. कप्तान के इन नस्लवादी बयानों की मैं कड़ी आलोचना करता हूं.’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने भावावेग में ऐसा कह दिया होगा लेकिन ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उसे इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए .’ ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो ‘ वेबसाइट के अनुसार सरफराज ने कहा था ,‘‘ अबे काले , तेरी अम्मी आज कहां बैठी है. क्या पढवा के आया है आज.’ सरफराज ने हालांकि अपने इस बयान के लिए ट्वीटर पर माफी मांग ली है.