14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NZvsIND 3rd ODI LIVE : भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

माउंट मोनगानुई : भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने जीत के लिए निर्धारित 244 रन के लक्ष्य को 43 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. लक्ष्यका पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 245 रन […]

माउंट मोनगानुई : भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने जीत के लिए निर्धारित 244 रन के लक्ष्य को 43 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. लक्ष्यका पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिये. पांच मैचों के सीरीज में भारत ने 3-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.कप्तान कोहली और रोहित शर्मा अर्द्धशतक बनाकर आउट हुए जबकि शिखर धवन 28 रन बनाकर आउट हुए थे. धवन आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 243 रन बनाया. 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ट को शमी के हाथों कैच करवाकर मेजबान की पारी समाप्त कर दी. शुरुआती झटकों से उबरने के बाद रॉस टेलर और टॉम लेथम की शतकीय साझेदारी और दोनों बल्लेबाजों की अर्द्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड की टीम उबरी ही थी कि युजवेंद्र चहल ने मेजबान टीम की सबसे मजबूत साझेदारी को तोड़ दिया. 51 रन की पारी खेल चुके टॉम लेथम को युजवेंद्र ने 38वें ओवर में आउट किया. लेथम का कैच रायडू ने लपका. उस वक्त टेलर 71 रन बनाकर खेल रहे थे.

न्यीजीलैंड को सबसे बड़ा और सातवां झटका 46वें ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर को शतक बनाने से पहले ही आउट कर दिया. नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए टेलर ने 93 रन बनाये थे. उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन वह भी उन्हें पैवेलियन जाने से नहीं बचा पाया. शमी की गुड लेंथ गेंद ने टेलर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दिनेश कार्तिक ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. न्यूजीलैंड की पारी को संवारने वाले बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा. टेलर ने 106 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 9 चौके जमाये.

48वें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने सोढ़ी को आउट किया. सोढ़ी ने 12 गेंद पर 12 रन बनाये. उसने शमी की गेंद पर एक छक्का लगाया और दो गेंद पर दो-दो रन दौड़े. आउट होने से पहले कप्तान कोहली ने उसका आसान सा कैच छोड़ दिया. अगली ही गेंद पर सोढ़ी ने फिर कोहली की ओर कैच उछाल दिया, जिसे लपकने में टीम इंडिया के कप्तान ने कोई गलती नहीं की.

इससे पहले टॉम लेथम के साथ टेलर ने शतकीय साझेदारी की, लेकिन युजवेंद्र चहल की गेंद पर लेथम के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये. हार्दिक पंड्या ने हेनरी निकोलस और मिशेल सैंटनर को सेट ही नहीं होने दिया. उन्होंने दोनों को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा दिया.

न्यूजीलैंड के तीन विकेट सिर्फ 59 रन पर गिर गये थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौट गये. उसके दो विकेट तो सिर्फ 26 रन पर गिर गये थे. मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलायी. शमी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो को रोहित के हाथों कैच करवाकर पैवेलियन भेज दिया. उस वक्त कोलिन का व्यक्तिगत स्कोर 7 रन जबकि न्यूजीलैंड का स्कोर 10 रन था. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश कार्तिक के हाथों मार्टिन गुप्तिल को कैच करवाकर भारत को दूसरी सफलता दिलायी. उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 26 रन था.

इसके बाद न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन को युजवेंद्र चहल ने आउट किया. विलियमसन को हार्दिक पांड्या ने 28 रन के निजी स्कोर पर लपक लिया. केन ने 48 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उसने चार चौके लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें