ICC T20 महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से, जानें पूरा शेड्यूल

दुबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जायेगा. आईसीसी ने मंगलवार को इसके कार्यक्रम का ऐलान किया. अभ्यास मैच 15 से 20 फरवरी तक एडीलेड और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 12:14 PM

दुबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जायेगा. आईसीसी ने मंगलवार को इसके कार्यक्रम का ऐलान किया. अभ्यास मैच 15 से 20 फरवरी तक एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट सिडनी, कैनबरा, पर्थ और मेलबर्न में होगा.

मेजबान टीम से खेलने के बाद भारतीय टीम 24 फरवरी को पर्थ में क्वालीफायर से खेलेगी. इसके बाद 27 फरवरी को मेलबर्न में न्यूजीलैंड से खेलना है . इसी मैदान पर भारत को आखिरी राउंड राबिन मैच श्रीलंका से खेलना है. सेमीफाइनल पांच मार्च को और फाइनल आठ मार्च को क्रमश: सिडनी और मेलबर्न में खेले जायेंगे. महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम :

21 फरवरी 2020 : आस्ट्रेलिया बनाम भारत , सिडनी 22 फरवरी 2020 : वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर दो , पर्थ न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पर्थ

23 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ 24 फरवरी 2020 : आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पर्थ भारत बनाम क्वालीफायर एक , पर्थ

26 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर दो, कैनबरा वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, कैनबरा

27 फरवरी 2020 : भारत बनाम न्यूजीलैंड , मेलबर्न आस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर एक , कैनबरा 28 फरवरी 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर दो , कैनबरा इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कैनबरा

29 फरवरी 2020 : भारत बनाम श्रीलंका , मेलबर्न दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान , सिडनी एक मार्च 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान , सिडनी इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज , सिडनी

दो मार्च 2020 : श्रीलंका बनाम क्वालीफायर एक, मेलबर्न आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड , मेलबर्न

तीन मार्च 2020 : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर दो , सिडनी वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका , सिडनी पांच मार्च 2020 : पहला सेमीफाइनल , सिडनी दूसरा सेमीफाइनल, सिडनी

आठ मार्च 2020 : फाइनल, मेलबर्न.

Next Article

Exit mobile version