श्रीलंका ने पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीती
लीड्स : श्रीलंका ने महज एक गेंद रहते इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 100 रन से शिकस्त देकर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की. इस तरह श्रीलंका ने पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की. श्रृंखला का पहला टेस्ट ड्रा रहा था. जब अंतिम बल्लेबाज जेम्स एंडरसन क्रीज […]
लीड्स : श्रीलंका ने महज एक गेंद रहते इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 100 रन से शिकस्त देकर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की. इस तरह श्रीलंका ने पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की. श्रृंखला का पहला टेस्ट ड्रा रहा था.
जब अंतिम बल्लेबाज जेम्स एंडरसन क्रीज पर उतरे थे तो 20 से ज्यादा ओवर बचे थे. वह 55 गेंद तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन जब मैच की अंतिम गेंद बची थी, वह तेज गेंदबाज शमिंडा इरांगा की गेंद पर लेग गली में खडे रंगना हेराथ को कैच देकर आउट हो गये. श्रीलंका ने अपने क्रिकेट इतिहास में केवल तीसरी बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीता है, इससे पहले उसने 1998 में ओवल में और 2006 में ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट जीता था.
इंग्लैंड के लिये यह हार बहुत मुश्किल रही क्योंकि उसके मोइन अली ने इसे बचाने के लिये साढे छह घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 108 रन की पारी खेली जो उनका पहला टेस्ट शतक भी था. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिये 350 रन का लक्ष्य मिला था और टीम पांचवें और अंतिम दिन 249 रन पर सिमट गयी.
श्रीलंका को अंतिम दिन जीत के लिये पांच विकेट चाहिए थे लेकिन बारिश के कारण सुबह का सत्र जल्दी खत्म करना पडा जिसमें उसे एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन दूसरे सत्र में नुआन प्रदीप ने जो रुट (31) और धम्मिका प्रसाद ने मैट प्रायर (00) को आउट कर उसकी उम्मीदें कायम रखी थी. तीसरे सत्र में क्रिस जोर्डन (21), स्टुअर्ट ब्राड (00) और अंतिम गेंद से पहले एंडरसन (00) को आउट किया.