ICC महिला वनडे रैंकिंग : स्मृति मंधाना बनीं नंबर एक बल्लेबाज

नयी दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शनिवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से नंबर एक खिलाड़ी बन गयी जिससे वह पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी. मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 10:23 PM

नयी दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शनिवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से नंबर एक खिलाड़ी बन गयी जिससे वह पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी.

मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहीं थी. उन्होंने पहले दो वनडे में 105 और 90 रन बनाये थे जिससे टीम न्यूजीलैंड में पहली बार शृंखला जीतने में सफल रही थी. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और मेग लैनिंग क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें…

सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल, नजरें पुजारा, उमेश और वसीम जाफर पर

#AUSvSL : बाउंसर ने एक और खिलाड़ी को पहुंचाया अस्‍पताल, याद आये फिल ह्यूज

भारत की वनडे कप्तान मिताली राज खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे जबकि स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा क्रमश: आठवें और नौंवे स्थान पर हैं. दीप्ति ऑल राउंडर खिलाड़ियों की तालिका में भी चौथे स्थान पर हैं और वह इसमें शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं.

इसे भी पढ़ें…

विराट कोहली ने पोस्‍ट की अनुष्‍का शर्मा के साथ बेहद रोमांटिक तसवीर, सोशल मीडिया में वायरल

‘धौनी को आउट किये बिना मैच नहीं जीत सकते’

Next Article

Exit mobile version