भारत ने न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक वनडे शृंखला जीतने का जश्न ‘हाउज द जोश” से मनाया

वेलिंगटन : भारत ने न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक वनडे शृंखला जीतने का जश्न बॉलीवुड फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मशहूर डायलॉग ‘हाउज द जोश’ बोलते हुए मनाया. भारत ने रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे में 35 रन की जीत से पांच मैचों की शृंखला 4-1 से जीती, यह न्यूजीलैंड की सरजमीं 1967 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 9:50 PM

वेलिंगटन : भारत ने न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक वनडे शृंखला जीतने का जश्न बॉलीवुड फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मशहूर डायलॉग ‘हाउज द जोश’ बोलते हुए मनाया.

भारत ने रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे में 35 रन की जीत से पांच मैचों की शृंखला 4-1 से जीती, यह न्यूजीलैंड की सरजमीं 1967 में दौरा शुरू करने के बाद सभी प्रारुपों में उनकी सबसे बड़ी जीत है. टीम को जब ट्रॉफी पेश की गयी तो केदार जाधव बोलने लगे ‘हाउज द जोश’, जैसा फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल बोलते हैं. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए टीम के अन्य सदस्यों ने कहा, ‘हाई सर (जोश काफी है).’

बीसीसीआई ने बाद में अपने ट्विटर हैंडल पर इस जश्न की वीडियो साझा की जिसका शीर्षक था, ‘ऐसा लगता है कि टीम का ‘जोश’ ‘हाई सर’ (बहुत ऊंचा) है. ‘ विक्की कौशल ने अपने टाइमलाइन पर बीसीसीआई की वीडियो पोस्ट की और लिखा, हमारी भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा देश का ‘जोश’ ‘सुपर हाई’ (ऊंचा) रखती है और हम सभी को गौरवान्वित करती है. इस शानदार जीत के लिये बधाई. इंडिया !!! इंडिया !!!.

Next Article

Exit mobile version