सरफराज करेंगे विश्व कप में पाक क्रिकेट टीम का नेतृत्व : पीसीबी

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को कहा कि सरफराज अहमद इस साल 30 मई से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे. सरफराज पर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में चार एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहसान मनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 9:23 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को कहा कि सरफराज अहमद इस साल 30 मई से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे.

सरफराज पर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में चार एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहसान मनी ने लाहौर में कहा कि सरफराज विश्व कप तक टीम की कप्तानी करेंगे.

इसे भी पढ़ें…

‘टर्बनेटर’ हरभजन को उम्‍मीद वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल होंगे रविंद्र जडेजा, जानें कैसे

उन्होंने इसके साथ ही टीम में योगदान देने के लिए सरफराज की तरीफ की. मनी ने कहा, इसमें कोई भी संदेह नहीं होना चाहिये कि सरफराज पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला और फिर विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें…

81 साल के क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, इस खिलाड़ी ने कर दिया ऐसा चमत्‍कार

सरफराज ने 35 एकदिवसीय मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 21 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. उनकी कप्तानी में टीम ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था.

Next Article

Exit mobile version