विवादास्पद बदलाव के साथ आईसीसी के चेयरमैन बने श्रीनिवासन

मेलबर्न : पूर्व अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन आईसीसी के नये चेयरमैन होंगे. आईसीसी की 52 सदस्यीय परिषद ने संस्था के प्रशासनिक ढांचे में विवादास्पद बदलाव को स्वीकृति दी जिसके बाद श्रीनिवासन को चेयरमैन नियुक्त किया गया. अब विश्व क्रिकेट की तमाम शक्तियां उनमें निहित होगी. यह एन श्रीनिवासन की जबरदस्त वापसी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 11:45 AM

मेलबर्न : पूर्व अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन आईसीसी के नये चेयरमैन होंगे. आईसीसी की 52 सदस्यीय परिषद ने संस्था के प्रशासनिक ढांचे में विवादास्पद बदलाव को स्वीकृति दी जिसके बाद श्रीनिवासन को चेयरमैन नियुक्त किया गया. अब विश्व क्रिकेट की तमाम शक्तियां उनमें निहित होगी. यह एन श्रीनिवासन की जबरदस्त वापसी है, तमाम प्रतिबंधों के बावजूद श्रीनिवासन का चेयरमैन चुना जाना बहुत बड़ी बात है.

श्रीनिवासन 2001-02 में तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष रहे हैं. 2008-09 और 2011-12 में बीसीसीआई के सचिव और 2011-12 में बीसीसीआई के अध्‍यक्ष बने.

सिंगापुर में हुए आईसीसी की बैठक में श्रीनिवासन के नाम का प्रस्‍ताव रखा गया था. मुस्‍तफा कमाल को आईसीसी का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है. श्रीनिवासन अगले सप्ताह अपना कार्यभार संभालेंगे.

आईसीसी के संविधान में बदलाव करके उन्हें चेयरमैन बनाया गया है. मेलबोर्न में हुए बोर्ड की बैठक में श्रीनीवासन के चेयरमैन के पद पर नियुक्ति की पुष्टि की गयी है. आठ फरवरी को सिंगापुर में हुए बैठक में आईसीसी के संविधान में बदलाव कर चेयरमैन के नये पद बनाने का प्रस्‍ताव लाया गया था.

भारत के उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल के 2013 टूर्नामेंट से जुडे मैच फिक्सिंग आरोपों की मौजूदा जांच के कारण श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में जिम्मेदारियों के निर्वहन पर रोक लगा दी थी लेकिन इसके बावजूद आम सभा से पहले ही उनका चेयरमैन बनना तय था.

उच्चतम न्यायालय के हालांकि आईसीसी पद के लिए श्रीनिवासन के नामांकन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था जिससे आईसीसी के इस नये पद पर उनके चुने जाने का रास्ता साफ हो गया था. इस बदलाव से कार्यकारी स्तर पर फैसले लेने के अधिक अधिकार बिग थ्री यानी भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मिल जाएंगे.

श्रीनिवासन ने आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का चेयरमैन बनने की पुष्टि होना सम्मान की बात है. मैं अपने खेल को और मजबूत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा. श्रीनिवासन ने कहा, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि क्रिकेट अपनी लोकप्रियता को बनाए रखे और इसमें इजाफा करे तथा आईसीसी इसकी प्रगति में अहम भूमिका निभाए. मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक मजबूत टीमें देखना चाहता हूं. ऐसा करने के लिए हमें अपने देशों में प्रतिभा का विकास करने पर कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. श्रीनिवासन ने आईसीसी के निवर्तमान अध्यक्ष एलेन इसाक को उनके योगदान के लिए बधाई दी.

उन्होंने कहा, इसाक आईसीसी के प्रेरणादायी अध्यक्ष रहे. उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान सभी को मार्गदर्शन मुहैया कराया और तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारुप इस दौरान काफी लोकप्रिय रहे. इसमें कोई संदेह नहीं कि खेल उनके कार्यकाल की शुरुआत की तुलना में मजबूत हुआ है.

आईसीसी के संविधान बदलाव के स्वीकृति के प्रस्ताव को आठ फरवरी को सिंगापुर में आईसीसी के बोर्ड की बैठक में पेश किया गया था जबकि 10 अप्रैल को इसको अंतिम रुप दिया गया. इस संशोधन के बाद नई कार्यकारी समिति का भी गठन होगा जो आईसीसी बोर्ड के अधीन काम करेगी. कार्यकारी समिति के पहले अध्यक्ष क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन वाली एडवर्ड्स होंगे जबकि इंग्लैड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क आईसीसी की वित्त और वाणिज्य मामलों की समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे. वार्षिक सम्मेलन के दौरान मुस्तफा कमाल आईसीसी के 11वें अध्यक्ष बने.

Next Article

Exit mobile version