आस्ट्रेलिया में महिला टीम 10 रन पर सिमटी, दस बल्‍लेबाजों का नहीं खुला खाता

सिडनी : आस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान महिला टीम सिर्फ 10 रन पर आउट हो गई और सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त रनों का था. साउथ आस्ट्रेलिया की पूरी टीम एलिस स्प्रिंग्स में चल रही चैम्पियनशिप के दौरान न्यू साउथवेल्स के खिलाफ 10 रन ही बना सकी. इसमें से छह रन अतिरिक्त थे. सलामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 2:25 PM

सिडनी : आस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान महिला टीम सिर्फ 10 रन पर आउट हो गई और सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त रनों का था. साउथ आस्ट्रेलिया की पूरी टीम एलिस स्प्रिंग्स में चल रही चैम्पियनशिप के दौरान न्यू साउथवेल्स के खिलाफ 10 रन ही बना सकी. इसमें से छह रन अतिरिक्त थे.

सलामी बल्लेबाज फेबी मेंसेल ने चार रन बनाये जबकि दस बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. रोक्सेने वान वीन ने दो ओवर में एक रन देकर चार विकेट लिये. नाओमी ने दो गेंद में दो विकेट चटकाये . यह पारी सिर्फ 62 गेंद तक चली. न्यू साउथवेल्स ने 15 गेंद में यह रन बना लिये.

टी20 इंटरनेशनल मैच में इससे पहले सबसे कम स्कोर का नया अनचाहा विश्व रिकॉर्ड चीन की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया था. चीन की टीम UAE के साथ खेलते हुए मात्र 14 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version