Loading election data...

टीम इंडिया को कुंबले की सलाह, दो नियमित स्पिनरों के साथ करो न्यूजीलैंड पर हमला

मुंबई : भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 शृंखला के बचे हुए दो मैचों में भारत को दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण में रखना चाहिए. न्यूजीलैंड ने शृंखला के शुरुआती मैच में भारत को 80 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 10:28 PM

मुंबई : भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 शृंखला के बचे हुए दो मैचों में भारत को दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण में रखना चाहिए.

न्यूजीलैंड ने शृंखला के शुरुआती मैच में भारत को 80 रन से शिकस्त देकर 1-0 से बढ़त बना ली है. अब टीमें शुक्रवार को आकलैंड में ईडन पार्क में एक दूसरे से भिड़ेंगी. कुंबले ने कहा, भारत को अपनी मजबूती के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए जो पहले मैच के दौरान नहीं दिखायी दी.

इसेे भी पढ़ें…

रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम विदर्भ को मिलेगा तीन करोड़ रुपये का इनाम

गेंदबाजी इकाई की अगुवाई अनुभवी गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर (कुमार) को करनी चाहिए जो स्विंग भी कर सकते हैं और पसंदीदा हालात में नयी गेंद के साथ जल्दी विकेट भी झटक सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन कृणाल पांड्या की अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बना सकता है.

इसेे भी पढ़ें…

विदर्भ लगातार दूसरी बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में सौराष्ट्र को हराया

उन्होंने कहा, टीम बचे हुए मैचों में कृणाल पांड्या के साथ टीम में मौजूद अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बनाने की कोशिश कर सकती है. भारत को आगामी मैचों में दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ आक्रमण करना चाहिए.

इसेे भी पढ़ें…

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा उथल-पुथल, गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा

Next Article

Exit mobile version