भारतीय महिला टीम के लिए करो या मरो की स्थिति, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 आज, मिताली का चयन बड़ा मुद्दा

आकलैंड : पहले मैच में मिली हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उतरेगी, तो सबसे बड़ा प्रश्न अनुभवी मिताली राज के चयन का होगा, जिन्हें पिछले मैच में बाहर रखा गया था. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच में जीत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 5:15 AM
आकलैंड : पहले मैच में मिली हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उतरेगी, तो सबसे बड़ा प्रश्न अनुभवी मिताली राज के चयन का होगा, जिन्हें पिछले मैच में बाहर रखा गया था. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच में जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय एक विकेट पर 102 रन बना लिये थे.
स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज के आउट होने के बाद हालांकि पूरी टीम 136 रन पर आउट हो गयी. इससे 2017 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार की यादें ताजा हो गयी. पहले मैच में मिताली का अनुभव टीम के लिए जरूरी था, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया. पहली बार उतरी प्रिया पूनिया ने मंधाना के साथ पारी का आगाज किया, लेकिन पांच गेंद ही खेल सकी.

Next Article

Exit mobile version