#BANvsNZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शृंखला में नहीं खेल पायेंगे शाकिब अल हसन

ढाका : ऑल राउंडर शाकिब अल हसन के अंगुली में फ्रेक्चर होने से बांग्लादेश को अगले हफ्ते से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला से पहले करारा झटका लगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस हरफनमौला खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी. बीसीबी के अनुसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 3:55 PM

ढाका : ऑल राउंडर शाकिब अल हसन के अंगुली में फ्रेक्चर होने से बांग्लादेश को अगले हफ्ते से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला से पहले करारा झटका लगा.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस हरफनमौला खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी. बीसीबी के अनुसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के छठे सत्र के फाइनल में शुक्रवार को बल्लेबाजी करते हुए उनके बायें हाथ की अंगुली में चोट लग गयी.

इसे भी पढ़ें…

‘सुपर संडे ‘ : न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

बीसीबी के वरिष्ठ फिजियो देबाशीष चौधरी ने कहा, मैच के बाद एक्स रे में इस फ्रेक्चर की पुष्टि हुई और अंगुली करीब तीन हफ्ते तक काम नहीं कर पायेगी. बांग्लादेश की टीम इस दोरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले तेज गेंदबाज तास्किन अहमद भी लिगामेंट में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये थे.

इसे भी पढ़ें…

#NZvsIND : न्‍यूजीलैंड से टी20 सीरीज हारने बाद प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Next Article

Exit mobile version