15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन 15 फरवरी को, रोहित को दिया जा सकता है T-20 से आराम

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चयन समिति 15 फरवरी को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी तो इसमें किसी तरह का प्रयोग करने की संभावना नहीं है. पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला दो मार्च को हैदराबाद में शुरू होगी. जबकि, इसके बाद नागपुर (पांच […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चयन समिति 15 फरवरी को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी तो इसमें किसी तरह का प्रयोग करने की संभावना नहीं है. पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला दो मार्च को हैदराबाद में शुरू होगी. जबकि, इसके बाद नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) में मैच होंगे.

इसी दिन विशाखापत्तनम (24 फरवरी) और बेंगलुरु (27 फरवरी) में होने वाले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की टीम की घोषणा भी की जायेगी. पता चला है कि टीम प्रबंधन और चयन समिति के बीच सहमति है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है.

विश्व कप के दावेदार सभी खिलाड़ियों को आजमाने के लिए चयनकर्ता एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए 15 की जगह 16 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘संभावना है कि रोहित शर्मा को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से आराम दिया जा सकता है क्योंकि विराट कोहली वापसी कर रहा है. लेकिन जहां तक एकदिवसीय टीम के चयन का सवाल है तो कोई प्रयोग नहीं होगा क्योंकि सिर्फ पांच मैच बचे हैं.’

खिलाड़ियों पर पड़ रहे बोझ के प्रबंधन के बारे में अधिकारी ने कहा, ‘एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले हमारे अधिकांश खिलाड़ियों को ढाई हफ्ते का अच्छा आराम मिलेगा. पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जा सकता है लेकिन किसी को भी टीम से बाहर रखकर आराम नहीं दिया जायेगा. काम के बोझ का प्रबंधन आईपीएल के दौरान अधिक होगा.’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल दो स्थान उपलब्ध हैं. दूसरे विकेटकीपर के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच टक्कर है जबकि तीसरे सलामी बल्लेबाज का स्थान भी है. टीम प्रबंधन कम से कम पहले तीन मैचों के दौरान प्रयोग नहीं करेगा.’ कुछ लोगों का मानना है कि अंतिम दो वनडे से शिखर धवन को आराम दिया जा सकता है और देखा जा सकता है कि लोकेश राहुल ने फार्म वापस हासिल कर ली है या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘हालांकि हैरानी भरा चयन की संभावना नहीं है. यह सिर्फ इतना मामला है कि मैच के दिन कौन खेलेगा. बुमराह, भुवनेश्वर और शमी सभी फिट और उपलब्ध हैं. खलील के साथ, इन चारों को रोटेट किया जा सकता है जिससे कि सही संयोजन पता चल सके.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें