16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक क्रिकेट मैच ऐसा भी : धोती और कुर्ता पहन उतरे क्रिकेटर, संस्कृत में की कमेंटरी

वाराणसी : शहर के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार से संस्कृत क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. शास्त्रार्थ महाविद्यालय की ओर से आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. सबसे आकर्षण का केंद्र क्रिकेटरों के धोती-कुर्ता पहन कर मैदान में उतरना रहा. मैच देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मैच […]

वाराणसी : शहर के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार से संस्कृत क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. शास्त्रार्थ महाविद्यालय की ओर से आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. सबसे आकर्षण का केंद्र क्रिकेटरों के धोती-कुर्ता पहन कर मैदान में उतरना रहा. मैच देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मैच के दौरान संस्कृत भाषा में कमेंटरी भी लोगों को लुभा रही थी.
प्रतियोगिता में पहला मैच ब्रम्हावेद विद्यालय और चंद्रमौली वेद विद्यालय के बीच खेला गया, ब्रम्हावेद विद्यालय ने 46 रन बनाये. चंद्रमौली वेद विद्यालय की टीम 45 रन ही बना सकी. शास्त्रार्थ महाविद्यालय के आचार्य पवन कुमार शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय के 75वें स्थापना दिवस पर हम अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं. यह 75 वां स्थापना वर्ष हम हीरक जयंती वर्ष के रूप में मना रहे हैं. हमने इसी आयोजन में संस्कृत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है.
कमेंटरी में क्रिकेट से जुड़े संस्कृत के शब्दों का ऐसे किया गया उच्चारण
खेल का मैदान: क्रीड़ा क्षेत्रम्
खिलाड़ी : क्रीड़क
टॉस : मुद्रा क्षेपणम्
हेड : शिरोभाग:
टेल : पुच्छभाग:
विकेट : त्रिदंड:
बल्ला : फलकम्
बल्लेबाज : फलक धारक:
गेंद : कंदुकम्
गेंदबाज : कंदुक प्रक्षेपक:
ओवर : षटकावधि:
फील्डर : क्षेत्र रक्षक:
विकेट कीपर : त्रिदंड रक्षक:
रन: धावनांक:
चौका : चतुरधावनांक:
छक्का : षड्धावनांक:
लेग बाइ : पदांक:
कैच : बहिर्भूत:
बोल्ड : दंडपतनात् बहिर्भूत:
रनआउट : धावने बहिर्भूत:
एलबीडब्ल्यू : दंडाग्रे पादे कंदुक स्पर्शनात् बहिर्भूत:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें