#PulwamaAttack : गंभीर ने पाक को खुली चुनौती दी, सहवाग बोले – ”सुधर जाओ, वरना हम सुधार देंगे”
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में वृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमलावरों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया, जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गये. इस हमले से पूरा देश शोक में है. राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड और खेल जगत के स्टार भी दुखी हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर […]
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में वृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमलावरों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया, जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गये. इस हमले से पूरा देश शोक में है. राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड और खेल जगत के स्टार भी दुखी हैं.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर पाकिस्तान को खुली चुनौती दे दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हां, बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते हैं पाकिस्तान से, लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए. अब बर्दाश्त करने की सीमा खत्म हो गई है.’
इसे भी पढ़ें…
गृह मंत्री राजनाथ ने पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया
Really pained by the cowardly attack on our CRPF in J&K in which our brave men have been martyred . No words are enough to describe the pain. I wish a speedy recovery to those injured.#SudharJaaoWarnaSudhaarDenge
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 14, 2019
इधर टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, ‘आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण हमले से मन दुखी है. इस हमले में हमारे CRPF के कई जवान शहीद हो गए. इस दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.’
इसे भी पढ़ें…
J&K : पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, 40 जवान शहीद, गृह मंत्री ने राज्यपाल से की बात
गौरतलब हो जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे.
Yes, let’s talk with the separatists. Yes, let’s talk with Pakistan. But this time conversation can’t be on the table, it has to be in a battle ground. Enough is enough. 18 CRPF personnel killed in IED blast on Srinagar-Jammu highway https://t.co/aa0t0idiHY via @economictimes
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 14, 2019
इसे भी पढ़ें…
कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, मोदी सरकार पर निशाना साधा
जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया. पुलिस ने आत्मघाती हमला करने वाले वाहन को चलाने वाले आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है.
इसे भी पढ़ें…
CRPF पर हमले की मसूद अजहर ने रची साजिश, मास्टरमाइंड है पुलवामा का आदिल
उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर उस वाहन को चला रहा था जिसमें 100 किग्रा विस्फोट रखा हुआ था. वह गलत दिशा में वाहन चला रहा था और उसने जिस बस पर सीधी टक्कर मारी उसमें 39 से 44 सुरक्षा कर्मी यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा, बस में कोई जीवित नहीं बचा.