ऑस्ट्रेलिया सीरीज : टीम इंडिया की घोषणा आज, कोहली की वापसी तय
मुंबई : भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए विश्व कप को ध्यान में रखकर शुक्रवार को यहां टीम का चयन करेंगे. विश्व कप के लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं, जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किये गये हैं. इनमें बायें हाथ के तेज गेंदबाज का एक स्थान भी शामिल […]
मुंबई : भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए विश्व कप को ध्यान में रखकर शुक्रवार को यहां टीम का चयन करेंगे.
विश्व कप के लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं, जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किये गये हैं. इनमें बायें हाथ के तेज गेंदबाज का एक स्थान भी शामिल है, जिसमें चयनकर्ता जयदेव उनादकट और खलील अहमद में से किसी एक पर अंतिम मुहर लगाना चाहेंगे.
भारतीय टीम 24 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे खेलेगी. यह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होनेवाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पता चलेगा कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन खिलाड़ी विशेषज्ञ बल्लेबाज और दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड जायेगा.
केएल राहुल भी भारत-ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ दो अच्छी पारियां खेलने के बाद तीसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए दौड़ में शामिल हो गये हैं. वनडे सीरीज से पहले दो टी-20 मैच होंगे, जिनमें उप कप्तान रोहित शर्मा को विश्राम दिया जा सकता है, ताकि वह वनडे के लिए तरोताजा होकर उतर सकें. चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए 13 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है.
इनमें विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. कप्तान कोहली और तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिए वापसी करेंगे. चयनकर्ताओं के 16 या 17 खिलाड़ियों के ही चयन करने की उम्मीद है.
अंतिम दो स्थानों के लिए कम से कम चार दावेदार मैदान में है और यह इस पर निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन किस तरह का संयोजन चाहता है. तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी और भुवनेश्वर का होना तय है, ऐसे में विविधता प्रदान करने के लिए चयनकर्ता टीम में बायें हाथ के सीमर को रखना चाहेंगे. राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज खलील ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले थे और वह अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है.
उनादकट रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर से दौड़ में शामिल हो गये हैं. उनकी अगुआई में सौराष्ट्र रणजी फाइनल में पहुंचा था. उनादकट परिपक्व गेंदबाज है. वह अब पहले से अधिक विविधतापूर्ण और तेज गेंदबाज हैं. आइपीएल को ध्यान में रखें, तो वह सबसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं. पंत और कार्तिक में से किसी एक का चयन करने के लिए चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी पड़ेगी. ये दोनों ही अच्छे फिनिशर है. पंत को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में भी रखा जा सकता है. राहुल भी इस स्थान के लिए दौड़ में हैं. उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन भी हासिल है.
टी-20 सीरीज के लिए रोहित को मिल सकता है आराम
24 फरवरी से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज, पहले दो टी-20 मैच खेलेगा भारत
05 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगा भारत, 8 मार्च को रांची में भी मैच
30 मई से इंग्लैंड में होनेवाले विश्व कप से पहले यह अंतिम द्विपक्षीय सीरीज होगी
नेहरा ने भारत की विश्व कप टीम में पंत को चुनने का समर्थन किया
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि मैच विनर, बैकअप सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की तरह छक्के मारने में सक्षम होने के कारण ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के हकदार हैं.
सोनेट क्लब के साथ जुड़ने के बाद से दिल्ली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पंत की प्रगति पर नजर रखने वाले नेहरा ने इस युवा खिलाड़ी को विश्व कप की अंतिम एकादश में शामिल करने के पांच कारण बताये. नेहरा ने कहा कि एक टीम में हमेशा योगदान देनेवाले खिलाड़ी होते हैं, लेकिन विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में आपको एक्स फेक्टर वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है. ऋषभ पंत सिर्फ योगदान देने वाला खिलाड़ी नहीं है, बल्कि वह मैच विजेता है, जिसे विश्व कप के लिए टीम में चुना जाना चाहिए.
विश्व कप 2011 में खिताब जीतनेवाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे नेहरा का मानना है कि पंत को चुनने के तीन से चार विशिष्ट कारण है. उन्होंने कहा कि अगर आप भारत के बल्लेबाजी क्रम को देखो तो शिखर (धवन) के अलावा शीर्ष सात में बायें हाथ का कोई और बल्लेबाज नहीं है. दायें और बायें हाथ के संयोजन के साथ आपको विविधता की जरूरत होती है, जहां ऋषभ फिट बैठता है.