कपिल ने हाफ मैराथन में धावकों से पुलवामा के शहीदों के लिए दौड़ने का किया आग्रह
नवी मुंबई : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए महान क्रिकेटर कपिल देव ने यहां एक हाफ मैराथन में धावकों से उन जवानों की स्मृति में दौड़ने के लिए कहा है. कपिल ने कहा, ‘कल का दिन अहम है और हम उनके लिए दौड़ेंगे जिन्होंने अपनी […]
नवी मुंबई : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए महान क्रिकेटर कपिल देव ने यहां एक हाफ मैराथन में धावकों से उन जवानों की स्मृति में दौड़ने के लिए कहा है. कपिल ने कहा, ‘कल का दिन अहम है और हम उनके लिए दौड़ेंगे जिन्होंने अपनी जिंदगी वतन के नाम कुर्बान कर दी.’
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती आतंकी हमले में गुरूवार को सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘जो लोग देश की सेवा कर रहे हैं, वे असली नायक है, हम नहीं. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम उनके परिवारों की देखभाल करेंगे.’
आयोजकों ने मैराथन से पहले शहीदों की याद में एक मिनट का मौन रखने की घोषणा भी की.