भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा या नहीं यह बीसीसीआई को तय करना है : युजवेंद्र चहल
नयी दिल्ली : पुलवामा अटैक के बाद विश्वकप में भारत, पाकिस्तान के साथ खेलेगा या नहीं इसपर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच एएनआई के साथ बातचीत में युजवेंद्र चहल ने कहा कि यह तो बीसीसीआई को तय करना है कि टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी या नहीं . अगर बीसीसीआई कहेगा हां खेलना […]
नयी दिल्ली : पुलवामा अटैक के बाद विश्वकप में भारत, पाकिस्तान के साथ खेलेगा या नहीं इसपर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच एएनआई के साथ बातचीत में युजवेंद्र चहल ने कहा कि यह तो बीसीसीआई को तय करना है कि टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी या नहीं . अगर बीसीसीआई कहेगा हां खेलना है तो हम खेलेंगे और अगर नहीं तो हम नहीं खेलेंगे.
Yuzvendra Chahal to ANI: It's not in our hands, if BCCI says, we will play if they say no then we won't. I think it is high time, we need to take firm action. I am not saying all people there(Pakistan) are at fault but those who are responsible should be acted against. (file pic) pic.twitter.com/dJfFRtUPsG
— ANI (@ANI) February 22, 2019
मुझे लगता है कि यह विकट परिस्थिति है और हमें कठोर निर्णय लेना चाहिए. मैं यह नहीं कहता कि पाकिस्तान के सभी लोगों का दोष है, लेकिन जो लोग पुलवामा अटैक के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.