भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर अभी नहीं हुआ फैसला , सादे तरीके से होगी आईपीएल की ओपनिंग: विनोद राय
नयी दिल्ली : बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम आईसीसी को अपनी चिंताएं बतायेंगे. हम उनसे कहेंगे कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त राष्ट्रों के प्रति कड़ा रुख […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम आईसीसी को अपनी चिंताएं बतायेंगे. हम उनसे कहेंगे कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त राष्ट्रों के प्रति कड़ा रुख अपनायें. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में अभी काफी समय है, इसे लेकर सरकार से बातचीत चल रही है. प्रशासकीय समिति की बैठक के बाद विनोद राय ने कहा कि इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी, क्योंकि हम उस बजट को पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को दे रहे हैं.
CoA member Vinod Rai: 16th June (India vs Pakistan match in World Cup) is very far away. We will take a call on that much later and in consultations with the government. pic.twitter.com/AjYPD3oiAF
— ANI (@ANI) February 22, 2019
हालांकि बाद में इस बात का खंड बीसीसीआई की ओर से कर दिया गया था. वहीं आज कांग्रेस नेता शशि थरुर ने यह कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत को खेलना चाहिए नहीं खेलना तो सरेंडर करने से भी बुरा होगा. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी यह कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए.
Read More : भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा या नहीं यह बीसीसीआई को तय करना है : युजवेंद्र चहल