#WIvsENG : कोट्रेल का पंच और हेटमेयर के शतक से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर
ब्रिजटाउन : शेल्डन कोट्रेल ने वेस्टइंडीज में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट झटके जिससे घरेलू टीम ने शुक्रवार को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड पर 26 रन की जीत से पांच मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. कोट्रेल ने 46 रन देकर पांच […]
ब्रिजटाउन : शेल्डन कोट्रेल ने वेस्टइंडीज में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट झटके जिससे घरेलू टीम ने शुक्रवार को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड पर 26 रन की जीत से पांच मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली.
कोट्रेल ने 46 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे शीर्ष रैंकिंग की मेहमान टीम ने अंतिम छह विकेट 35 रन के अंदर गंवा दिये और वेस्टइंडीज के छह विकेट पर 289 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम 263 रन पर सिमट गयी.
इसे भी पढ़ेा…
IND vs AUS कल से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज में टक्कर, जानें क्या है रणनीति
सिमरन हेटमेयर के नाबाद 104 रन और सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (50) के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद छह विकेट पर 289 रन बनाये.
इसे भी पढ़ेा…
विराट कोहली ने कहा, हम देश के साथ खड़े हैं, बीसीसीआई के फैसले के साथ है टीम इंडिया
इयोन मोर्गन (70) और बेन स्टोक्स (79) के अर्धशतकों से इंग्लैंड की टीम 40वें ओवर तक चार विकेट पर 228 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन अंत में उसने 35 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये. शृंखला का तीसरा मैच सोमवार को ग्रेनाडा में खेला जायेगा.
इसे भी पढ़ेा…