पुलवामा आतंकी हमला : काली पट्टी बांधकर खेले भारतीय खिलाड़ी

विशाखापत्तनम : भारतीय टीम पिछले सप्ताह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां काली पट्टी बांधकर खेली. बीसीसीआई पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस साल आईपीएल का उदघाटन समारोह नहीं होगा और वह शहीद सैनिकों के परिजनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 9:28 PM

विशाखापत्तनम : भारतीय टीम पिछले सप्ताह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां काली पट्टी बांधकर खेली.

बीसीसीआई पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस साल आईपीएल का उदघाटन समारोह नहीं होगा और वह शहीद सैनिकों के परिजनों को लगभग 15 करोड़ रुपये की धनराशि देगा.भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था, जिन जवानों ने अपनी जान गंवायी, उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनायें हैं. भारतीय टीम इस घटना से दुखी है.

इसे भी पढ़ें…

सचिन तेंदुलकर ने किये पुश-अप, पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिये मैराथन से जुटे 15 लाख रुपये

ईडन गार्डन से पाक क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने पर फैसला जल्द : सौरव गांगुली

Next Article

Exit mobile version