23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह फोन पर बोले, घर चाय पीने आना चाहता हूं.. कैसे मना करता ? : कपिल देव

नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर कपिल देव राजनीति में आयेंगे ? एक टीवी शो में उनसे यह सवाल किया गया, तो उन्होंने अमित शाह से हुई मुलाकात का जिक्र किया. कपिल देव ने कहा, अमित शाह ने मुझे फोन करके कहा, मैं आपके घर चाय पीने आना चाहता हूं. मैं उन्हें कैसे मना कर देता […]

नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर कपिल देव राजनीति में आयेंगे ? एक टीवी शो में उनसे यह सवाल किया गया, तो उन्होंने अमित शाह से हुई मुलाकात का जिक्र किया. कपिल देव ने कहा, अमित शाह ने मुझे फोन करके कहा, मैं आपके घर चाय पीने आना चाहता हूं. मैं उन्हें कैसे मना कर देता ?. कोई फोन करके बोले मैं आना चाहता हूं, तो आप कैसे मना करेंगे.

अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह अपनी सरकार के कामकाज का हिसाब देना चाहते थे. मैंने अमित शाह को सामने से फोन नहीं किया मैं किसी पार्टी में नहीं जा रहा ना ही किसी राजनीतिक पार्टी की सामर्थन कर रहा हूं. जब वह मेरे घर आये तो टीवी चैनल ने कवर किया. मैंने न्यूज चैनल वालों को नहीं बुलाया. जब अमित शाह मेरे घर पहुंचे तो उनके साथ मीडिया वाले थे. अगर मेरे घर दूसरी राजनीतिक पार्टी के लोग भी आना चाहें तो मेरे घर का दरवाजा खुला है. अगर राहुल गांधी, मायावती या कोई और नेता मेरे घर आना चाहें तो उनका स्वागत है.
क्या कपिल देव राजनीति में आयेंगे ?. इस सवाल पर कपिल ने कहा, अभी इस पर अगर मैं यह कह दूं कि मैं कभी राजनीति में नहीं आऊंगा तो गलत होगा लेकिन फिलहाल मैं राजनीति में आने का विचार नहीं कर रहा हूं. मैं क्रिकेटर हूं यही समझता हूं. क्या आप भविष्य में किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार करेंगे इस सवाल पर कपिल ने कहा, मैं किसी पार्टी का प्रचार नहीं करूंगा लेकिन अगर मेरा कोई दोस्त मेरा कोई करीबी चुनाव लड़ेगा. मुझे लगेगा कि यह उम्मीदवार अच्छा है तो मैं उसके पक्ष में जरूर प्रचार करूंगा. इस मौके पर कपिल देव से कई तरह के सवाल किये गये उन्होंने कहा, यह फैसला सरकार को लेना है. अगर आप किसी खिलाड़ी को खेलने से रोकेंगे तो तकलीफ होगी. खिलाड़ी को खेलने के अलावा कुछ नहीं आता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें