विशाखापत्तनम : ग्लेन मैक्सवेल अब भी सुनिश्चित नहीं हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जाने वाली टीम में जगह बना पायेंगे या नहीं, लेकिन उनका मानना है कि भारत के खिलाफ पहले टी20 में खेली इस तरह की कई पारियां इसमें मददगार साबित हो सकती हैं.
भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दिलाने में मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी काफी अहम रही. उन्होंने 43 गेंद में 56 रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद में तीन विकेट की जीत हासिल की, लेकिन विश्व कप के लिये जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में उनके स्थान की गांरटी नहीं है.
इसे भी पढ़ें…
यह सभी के लिये मुश्किल पिच थी, धौनी जैसे खिलाड़ी के लिये भी: मैक्सवेल
मैक्सवेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे बिलकुल नहीं पता है कि मैं विश्व कप टीम में शामिल रहूंगा या नहीं और मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा इसलिये मुझे लगता है कि यह मौके पर निर्भर करता है. अगर मैं आज की तरह मौकों का फायदा उठाना जारी रख सकता हूं तो बेहतर होगा.
इसे भी पढ़ें…
आस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद बुमराह ने उमेश यादव के बारे में कही ये बात…
उन्होंने कहा, अगर मैं इस तरह की पारियों को नाबाद रखता हूं और इस तरह ही निरंतर प्रदर्शन करता हूं तो मुझे लगता है कि मैं विश्व कप के लिये टीम में अपना नाम शामिल करवाने में सफल हो सकता हूं और साथ ही उम्मीद करता हूं कि मैं इस पूरे साल इसी तरह बल्लेबाजी करता रहूं.
इसे भी पढ़ें…