भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट को लेकर झूलन गोस्‍वामी ने दिया बड़ा बयान

मुंबई : पुलवामा आतंकी हमले के बाद से विश्वकप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैचों के बहिष्कार की बातें जोर पकड़ने लगी हैं. वहीं अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच को लेकर फैसला बीसीसीआई को लेना है. उन्‍होंने कहा, टी20 से संन्यास लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 4:43 PM

मुंबई : पुलवामा आतंकी हमले के बाद से विश्वकप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैचों के बहिष्कार की बातें जोर पकड़ने लगी हैं. वहीं अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच को लेकर फैसला बीसीसीआई को लेना है.

उन्‍होंने कहा, टी20 से संन्यास लेने से वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा हुई और अब वह 50 ओवर के प्रारूप में खेलने का लुत्फ उठा रही हैं. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली कोलकाता की 36 साल की झूलन ने पिछले साल नवंबर में हुए टी20 विश्व कप से तीन महीने पहले टी20 से संन्यास ले लिया था.

इसे भी पढ़ें…

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई ने कहा, अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित…

झूलन ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, मैं मानसिक और शारीरिक रूप से काफी तरोताजा हूं. मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रही हूं, क्योंकि टी20 ऐसा प्रारुप हैं जहां आपको मानसिक या शारीरिक रूप से थोड़ा आक्रामक होना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : दूसरे टी20 से ठीक पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को झटका, यह तेज गेंदबाज घायल होकर बाहर

उन्होंने कहा, इस तरह से मुझे यह सोचने के लिए अधिक समय मिल रहा है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है इसलिए मैं एक प्रारूप में खेलने का लुत्फ उठा रही हूं. झूलन ने कहा कि वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय से अपनी लय का मजा ले रही हैं. उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका दौरे से मैं अब तक अच्छी गेंदबाजी कर रही हूं. मैंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में अच्छी गेंदबाजी की। श्रीलंका में मैंने अच्छी गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड और अब इंग्लैंड में भी.

झूलन ने कहा, मैं अपनी लय का लुत्फ उठा रही हूं और मैं वह करने का प्रयास कर रही हूं तो अपनी तरफ से कर सकती हूं. झूलन ने पहले एकदिवसीय मैच में 30 रन की पारी खेली जिससे भारत 200 से अधिक रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा और इस खिलाड़ी ने उनके बल्लेबाजी कौशल पर विश्वास करने का श्रेय कोच डब्ल्यूवी रमन को दिया.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsENG : इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारत ने पहले दो मैच जीतकर आईसीसी महिला चैंपियनशिप में चार अंक हासिल कर लिए हैं. मेजबान टीम 2-0 की बढ़त के साथ पहले ही तीन मैचों की शृंखला अपने नाम कर चुकी है, लेकिन झूलन ने कहा कि उनकी टीम अंतिम मैच में इंग्लैंड को हल्के में नहीं ले सकती, क्योंकि चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version