Loading election data...

कंगारुओं के लिए विजयी पारी खेलने के बाद बोले मैक्सवेल मैं वनडे में भी ऊपर क्रम में खेलना चाहूंगा

बेंगलुरू : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 113 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलायी. विजयी पारी के बाद उन्होंने कहा कि वह वनडे में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. मैक्सवेल वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और हैदराबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 2:30 PM


बेंगलुरू :
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 113 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलायी. विजयी पारी के बाद उन्होंने कहा कि वह वनडे में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. मैक्सवेल वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और हैदराबाद में दो मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहेंगे.

इस 30 साल के खिलाड़ी ने बुधवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरी शतकीय पारी खेली और भारत के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने 55 गेंद में 113 रन की नाबाद पारी खेली. मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मैं जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आया तो 15 ओवर खेलने बाकी थे. और जब तक मैं 80 या 100 रन की पारी खेल रहा हूं और अगर मैं यह छठे या सातवें पर बल्लेबाजी करते हुए कर रहा हूं तो यह मायने नहीं रखता. यह सिर्फ मौकों का फायदा उठाने के बारे में हैं. ‘

‘कॉफी विद करण’ विवाद के बाद विनम्र हुआ हूं : राहुल

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘यह इतना आसान नहीं है कि आओ और इस तरह का खेल दिखायो क्योंकि गेंद थोड़ी पुरानी हो चुकी होती है, विकेट भी यहां थोड़ा तेज हो जाता है. रात में भी मैच के अंत में विकेट सूख रहा था और इस पर खरोंच आयी हुई थी. ‘ मैक्सवेल ने कहा, ‘‘वनडे क्रिकेट में अंत में आना इतना आसान नहीं होता. इसलिये अच्छा यही होगा कि मैं बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आऊं लेकिन यह निर्भर करता है कि शीर्ष चार या शीर्ष पांच में क्या होता है. अगर मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से इसे लेना चाहूंगा. ‘

Next Article

Exit mobile version