सेंट जार्ज (ग्रेनाडा) : आदिल राशिद के पांच गेंद में अंतिम चार विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने बुधवार को ग्रेनाडा में बड़े स्कोर वाले चौथे वनडे में वेस्टइंडीज पर 29 रन से जीत दर्ज की.
मेहमान टीम के छह विकेट पर 418 रन के विशाल स्कोर के आगे घरेलू टीम अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की 97 गेंद में 162 रन (14 छक्के, 11 चौके) की आक्रामक पारी के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी. कैरेबियाई सरजमीं पर यह वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है.
मेजबान टीम 48वें ओवर तक दौड़ में बनी हुई थी जब लेग स्पिनर राशिद ने कार्लोस ब्रेथवेट और एशले नर्स के बीच सातवें विकेट के लिये 88 रन की भागीदारी का अंत किया. इसके बाद राशिद ने पुछल्ले बल्लेबाजों के विकेट झटके और अगली चार गेंद में अंतिम तीन विकेट प्राप्त किये. उन्होंने 10 ओवर में 85 रन देकर पांच विकेट झटके. राशिद पारी के अंतिम पांच विकेट हासिल कर मैच विजेता रहे.
इसे भी पढ़ें…
कंगारुओं के लिए विजयी पारी खेलने के बाद बोले मैक्सवेल मैं वनडे में भी ऊपर क्रम में खेलना चाहूंगा
वहीं मार्क वुड ने अपने दस ओवर के स्पैल में 60 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये. वेस्टइंडीज की टीम इस तरह 389 रन पर सिमट गयी जो उनका वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है, लेकिन उसने अंतिम चार विकेट बिना कोई रन दिये गंवा दिये. इससे इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की शृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली और इसका अंतिम मैच सेंट लूसिया में शनिवार को खेला जायेगा.
इसे भी पढ़ें…
#INDvsAUS : कोहली पर भारी पड़े मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
ग्रेनाडा में लगातार बारिश के कारण तीसरे वनडे में एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी थी. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के लिये जोस बटलर ने महज 77 गेंद में 12 छक्के और 13 चौके से 150 रन की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 88 गेंद में छह छक्के और आठ चौकों से 103 रन बनाये. उनकी चौथे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी 21 से कम ओवर में बनी। वहीं शीर्ष क्रम में एलेक्स हेल्स ने 82 रन की पारी खेली.
इसे भी पढ़ें…
‘कॉफी विद करण’ विवाद के बाद विनम्र हुआ हूं : राहुल
चोटिल जेसन रॉय की जगह शामिल हुए एलेक्स ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पहले विकेट के लिये जानी बेयरस्टो के साथ 100 रन की भागीदारी निभायी. वेस्टइंडीज के लिये गेल के शतक के अलावा डेरेन ब्रावो ने 61 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 176 रन की भागीदारी का अंत 35वें ओवर में गेल के बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड होने से हुआ. कार्लोस ब्रेथवेट ने 50 रन बनाकर वनडे में पहला अर्धशतक जमाया और एशले नर्स ने 43 रन की पारी खेली.