दुबई : वापसी करने वाले लोकेश राहुल गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हैं, जबकि अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई 31 पायदान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं.
राहुल ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई दो मैचों की टी20 शृंखला में 47 और 50 रन बनाकर शानदार वापसी की. इसे पहले वह चैट शो विवाद के बाद खराब दौर से जूझ रहे थे. उन्होंने चार पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 726 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गये.
जिन भारतीय बल्लेबाजों को रैंकिंग में फायदा मिला है, उनमें शीर्ष रैंकिंग पर रह चुके विराट कोहली दो पायदान के लाभ से 17वें जबकि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सात पायदान की छलांग से 56वें स्थान पर पहुंच गये हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 पायदान के फायदे से 15वें स्थान) और बायें हाथ के स्पिनर कृणाल पांड्या (18 पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 43वें स्थान) को भी फायदा मिला है.
इसे भी पढ़ें…
क्रिस गेल ने मचाया ‘गदर’, 500 छक्के उड़ाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
हालांकि चाइनामैन कुलदीप यादव दो पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर हैं. अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ शृंखला में शानदार बल्लेबाजी से दो पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गये। एक साल पहले इस प्रारुप में शीर्ष रैंकिंग पर रहने वाले इस बल्लेबाज ने 56 और नाबाद 113 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 2-0 से जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया की 2007 टी20 विश्व कप चैम्पियन के खिलाफ एक दशक में शृंखला में पहली जीत है. हजरतुल्लाह को अफगानिस्तान की आयरलैंड पर शृंखला में 3-0 की जीत के दौरान कुल 204 रन बनाने से 31 पायदान का फायदा हुआ है जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गये. इसमें उन्होंने नाबाद 162 रन की पारी भी खेली जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
इसे भी पढ़ें…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच वसीम अकरम ने दिया ऐसा संदेश, सोशल मीडिया पर ‘बवाल’
ऑस्ट्रेलिया के लिये डार्सी शार्ट को आठ पायदान का फायदा हुआ जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गये, जबकि नाथन कूल्टर नाइल गेंदबाजों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गये. उन्होंने भारत के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे जिसमें पहले मैच में 26 रन में तीन विकेट झटकाना भी शामिल था जिससे वह मैन आफ द मैच रहे थे.
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 12 पायदान की छलांग से 30वें जबकि उस्मान गनी 25 पायदान के फायदे से 79वें स्थान पर पहुंच गये. आईसीसी पुरुष टी20 टीम रैंकिंग में भारत ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है और वह भारत से केवल दो अंक के अंतर पर है.
इसे भी पढ़ें…
#INDvsAUS : कोहली पर भारी पड़े मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अपना क्रमश: आठवां और 17वां स्थान बरकरार रखा है. पाकिस्तान की टीम 135 अंक लेकर भारत से 13 अंक ऊपर शीर्ष पर काबिज है.