बीसीसीआई ने यह जर्सी जारी कर ”वायुवीर” का किया #अभिनंदन, फैन्‍स ने सराहा

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद पड़ोसी देश द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे. अभिनंदन की स्‍वदेश वापसी पर पालम हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया गया. वहां से अभिनंदन को जांच के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 6:19 PM

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद पड़ोसी देश द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे.

अभिनंदन की स्‍वदेश वापसी पर पालम हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया गया. वहां से अभिनंदन को जांच के लिए एक अस्पताल ले जाया गया. उन्हें शुक्रवार शाम को अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया था.

इधर बीसीसीआई ने भी विंग कमांडर की वापसी का जश्‍न मनाया और उनकी शान में जर्सी जारी किया. बीसीसीआई ने एक नंबर का जर्सी जारी किया और उसमें विंग कामांडर अभिनंदन लिखा हुआ है. बीसीसीआई की इस कदम का लोगों ने स्‍वागत किया है.

इसे भी पढ़ें…

रक्षा मंत्री और एयर चीफ मार्शल ने की विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात, 60 घंटे कैद की सुनायी कहानी

गौरतलब हो वर्धमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के निरंतर समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे.

इसे भी पढ़ें…

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, अभिनंदन की रिहाई किसी दबाव में नहीं हुई

विंग कमांडर अभिनंदन रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे और उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे. वे गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे. गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया.

Next Article

Exit mobile version