Loading election data...

राहुल जौहरी ICC पैनल में शामिल, खिलाड़ियों के टी20 लीग में खेलने पर लेंगे फैसला

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को आईसीसी के उस छह सदस्यीय कार्यकारी समूह में शामिल किया गया है जो विश्व भर में चल रहे फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलने के लिये खिलाड़ियों को अनुमति देने संबंधी मामले पर विचार करेगा. जौहरी के अलावा चार अन्य सीईओ – क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केविन राबर्ट्स, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 8:47 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को आईसीसी के उस छह सदस्यीय कार्यकारी समूह में शामिल किया गया है जो विश्व भर में चल रहे फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलने के लिये खिलाड़ियों को अनुमति देने संबंधी मामले पर विचार करेगा.

जौहरी के अलावा चार अन्य सीईओ – क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केविन राबर्ट्स, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के थबांग मोरो, वेस्टइंडीज के जॉनी ग्रेव, फिका के टोनी आयरिश और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन टोनी ब्रायन इस समूह का हिस्सा हैं.

इसे भी पढ़ें…

‘चाइनामैन’ गेंदबाज ने अश्विन और जडेजा को लेकर दे दिया बड़ा बयान, कहा…

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, केविन राबर्ट्स, राहुल जौहरी, थबांग मोरो, जॉनी ग्रेव, टोनी ब्रायन और टोनी आयरिश वाले समूह को आईसीसी प्रबंधन और वकीलों का भी समर्थन हासिल है. मुझे नहीं लगता कि आईसीसी कभी आईपीएल के मामले में दखल देना चाहती है जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं. अगर ऐसा होता तो जौहरी इसका हिस्सा क्यों होते.

इसे भी पढ़ें…

खतरे में विराट कोहली की नंबर एक टेस्‍ट रैंकिंग, यह खिलाड़ी छोड़ सकता है पीछे

उन्होंने कहा कि जौहरी का नाम आठ महीने पहले ही तय कर दिया गया था तथा आईसीसी के सीनियर अधिकारी आरती डबास और इयान हिगिन्स के नाम पर कभी चर्चा ही नहीं की गयी जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गों में रिपोर्ट की गयी है. आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा कि इस समूह का काम आईपीएल सहित किसी निजी लीग के कामकाज में हस्तक्षेप करने के बजाय खिलाड़ियों की थकान संबंधी मसलों पर गौर करना है.

इसे भी पढ़ें…

विदर्भ में धौनी-कोहली और ‘हिटमैन’ का दबदबा, ऑस्‍ट्रेलिया पर भारत का पलड़ा भारी

रिचर्डसन ने कहा, समूह का प्राथमिक उद्देश्य घरेलू टी20 के प्रसार और दुनिया भर में छोटे प्रारुप वाले अन्य लीग को लेकर सदस्यों की चिंताओं पर गौर करना है.

Next Article

Exit mobile version