धौनी को HUG करने मैदान में घुसा फैन, ”माही” ने जमकर दौड़ाया, देखें VIDEO

नागपुर : महेंद्र सिंह धौनी का विकेटों के बीच दौड़ में कोई सानी नहीं और मंगलवार को उनकी यह तेजी मैदान पर तब काम आयी जब उन्होंने एक प्रशंसक को चकमा देने की कोशिश की जो सुरक्षा चक्र तोड़कर इस पूर्व कप्तान को गले लगाने के लिये मैदान पर पहुंच गया था. धौनी ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 7:32 PM

नागपुर : महेंद्र सिंह धौनी का विकेटों के बीच दौड़ में कोई सानी नहीं और मंगलवार को उनकी यह तेजी मैदान पर तब काम आयी जब उन्होंने एक प्रशंसक को चकमा देने की कोशिश की जो सुरक्षा चक्र तोड़कर इस पूर्व कप्तान को गले लगाने के लिये मैदान पर पहुंच गया था.

धौनी ने इस व्यक्ति को गले लगाया, लेकिन इससे पहले उन्होंने उसे काफी दौड़ाया. दूसरे वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होने पर यह 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज विकेट के पीछे खड़ा था, तभी एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर आ गया और उसने धौनी को गले लगाने की कोशिश की.

धौनी ने मुस्कराते हुए कुछ समय तक उस प्रशंसक को दौड़ाया और इस बीच भारतीय टीम के उनके साथी इस क्षण का आनंद लेते रहे. प्रशंसक भी धौनी के पीछे दौड़ता रहा और आखिर में उन्हें गले लगाने में सफल रहा. इस प्रशंसक ने धौनी के पांव भी छुए और आखिर में सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर बाहर ले आये.

https://twitter.com/sunnynaveen7/status/1102921187196194817?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version