क्रिकेट विश्व कप से मजबूत होंगे भारत और ब्रिटेन के रिश्ते

कोलकाता : क्रिकेट विश्व कप भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकती है, ऐसा मानना है ब्रिटेन के एक राजनयिक का. ब्रिटेन में 30 मई से विश्व कप का आयोजन किया जाएगा. ब्रिटेन का वीजा और आव्रजन विभाग ‘हजारों भारतीय’ मेहमानों का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है जिनके 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 1:25 PM

कोलकाता : क्रिकेट विश्व कप भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकती है, ऐसा मानना है ब्रिटेन के एक राजनयिक का. ब्रिटेन में 30 मई से विश्व कप का आयोजन किया जाएगा. ब्रिटेन का वीजा और आव्रजन विभाग ‘हजारों भारतीय’ मेहमानों का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है जिनके 30 मई से 14 जुलाई के बीच 12वें क्रिकेट विश्व कप के लिए ब्रिटेन पहुंचने की उम्मीद है.

ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त ब्रूस बकनेल ने बयान में कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को सफल बनाने में भारत की अहम भूमिका होगी. बकनेल ने कहा, ‘‘क्रिकेट हमें एकजुट करता है, देशों और समुदायों को जोड़ता है और हमें सक्रिय बनाता है. अब से अंतिम गेंद फेंके जाने तक हम पूरे भारत के अपने साझेदारों के साथ काम करेंगे जिससे कि टूर्नामेंट सफल बन सके और भारत-ब्रिटेन रिश्ते और मजबूत हों.’ उन्होंने बयान में कहा, ‘‘इसमें मुख्य वीजा दिशानिर्देश शामिल हैं जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि जो लोग वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जितना जल्द संभव हो ऐसा कर लें या जरूरत पड़े तो हमारी प्राथमिकता सेवाओं का उपयोग करें.’

जिन सेवाओं की पेशकश की जा रही है उसमें किसी समूह को मिलने का एक साथ समय देना शामिल है जिसमें यात्रा करने वाले लोग एक साथ एक समय पर एक ही वीजा आवेदन केंद्र पर टिकटों, रेल पास और ब्रिटेन की अन्य सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजनयिक ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि विश्व कप को जुलाई में कोई भी जीते, यह ऐसा टूर्नामेंट हो जो ब्रिटेन और भारत को करीब लाए.’

Next Article

Exit mobile version