13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच आज, 17 हजारी बनेंगे धौनी, जीत का तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया

विश्व कप के बाद संन्यास लिया, तो यह घर में होगा धौनी का अंतिम वनडे रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर खेला जायेगा. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम […]

विश्व कप के बाद संन्यास लिया, तो यह घर में होगा धौनी का अंतिम वनडे
रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर खेला जायेगा. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया शुक्रवार को होनेवाले इस मुकाबले को जीतकर धौनी को जीत का तोहफा देना चाहेगी, जो भारत के लिए अपने घरेलू मैदान पर संभवत: अपना अंतिम मैच खेलेंगे. यदि भारत यह मुकाबला जीतता है, तो वह सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगा.
मौजूदा सीरीज के प्रत्येक मैच में धौनी की काफी हौसलाअफजाई हो रही है, क्योंकि प्रशंसकों को पता है कि उन्हें संभवत: इस मैदान पर धौनी को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा.
इस भावनात्मक पहलू के बीच शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी भारत के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि धवन की खराब फॉर्म के कारण भारत की शुरुआत पर असर पड़ रहा है. धवन पिछले 15 वनडे मैचों में सिर्फ दो अर्धशतक जड़ पाये हैं, लेकिन इसकी संभावना कम ही है कि भारत पहले दो मैच जीतने वाली टीम में कोई बदलाव करेगा.
गुरुवार दिन के 10.30 बजे जेएससीए ग्राउंड में टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे थे. इसी बीच लोकल बॉय महेंद्र सिंह धौनी नेट्स पर आये और जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान धौनी समेत शिखर धवन, रिषभ पंत, अंबाती रायडू अन्य बल्लेबाजों के बीच छक्के लगाने का चैलेंज लगा.
सिक्सर चैलेंज लगने के बाद धौनी ने अपने होम ग्राउंड में छक्के लगाने शुरू किये, तो लोगों की जुबां पर एक ही बात आयी, देखो माही मार रहा है… नेट्स के दौरान खिलाड़ियों के साथ हेड कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ भी थे. दूसरी ओर युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, केएल राहुल ने भी नेट पर अभ्यास किया. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए. टीम इंडिया के बाद तीन बजे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया.
धौनी ने रिषभ पंत को दिये टिप्स
प्रैक्टिस सेशन में धौनी जब बल्लेबाजी करने आये, तो सबकी निगाहें वहीं थम गयी. धौनी ने भी नेट प्रैक्टिस में लोगों को अपने पुराने अंदाज दिखाये. साउथ गेट की तरफ बनाये गये महेंद्र सिंह धौनी पवेलियन की तरफ माही ने लगातार छक्कों की बरसात की. कोई छक्का शीशे से टकराता, तो कोई स्टेडियम के बाहर चला जाता. माही रुके नहीं और हर बॉल पर उनका बल्ला बोला. उन्होंने पंत को बल्लेबाजी के टिप्स भी दिये.
कंगारुओं ने भी बहाया पसीना
टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने कोच के साथ अभ्यास किया. एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया और इसके साथ गेंदबाजों ने भी अपनी रफ्तार दिखायी.
टीमें
भारत : कोहली (कप्तान), धवन, रोहित, रायडू, जाधव,विजय शंकर, धौनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और रिषभ पंत.
ऑस्ट्रेलिया : फिंच (कप्तान), ख्वाजा, हैंड्सकोम्ब, शॉन मार्श, मैक्सवेल, स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाय रिचर्डसन, एडम जंपा, एंड्रयू टाई, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, एलेक्स केरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडोर्फ.
रांची में भारत का रिकॉर्ड रहा है शानदार
04 वनडे मैच यहां पर खेला है भारत ने और दो मैच जीतने में सफल रहा है.
2016 में न्यूजीलैंड के हाथों इस मैदान पर 19 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.
2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच वर्षा के कारण रदद् करना पड़ा था. पांच वर्ष बाद दोनों टीमें वनडे में आमने-सामने होंगी.
17 हजारी बनेंगे धौनी
भारत के पूर्व कप्तान धौनी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 17,000 रन पूरे करने से केवल 33 रन दूर हैं. जैसे ही धौनी 33 रन पूरे कर लेंगे, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे करने वाले छठें भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें