वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के क्रिकेटर लू विन्सेंट ने मंगलवार को मैच फिक्सिंग करके अपने देश और खेल को शर्मसार करने के लिये माफी मांगी. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें ताउम्र अपनी इन हरकतों का खेद रहेगा. विंसेंट पर दुनिया भर में मैच फिक्सिंग करने के लिये आजीवन प्रतिबंध लगना तय है.
विंसेंट ने भावनात्मक बयान में कहा, मेरा नाम लू विंसेंट हैं और मैं धोखेबाज हूं. मैंने फिक्सिंग के लिए पैसे लेकर कई अवसरों पर पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया.ह्ण उन्होंने कहा, मैं पिछले कई वर्षों तक इस कड़वी सच्चाई के साथ जीता रहा लेकिन कुछ महीने पहले मैं उस स्थिति में पहुंचा जहां मैंने फैसला किया कि मुझे आगे आकर सच्चाई बयां करनी चाहिए.
विंसेंट ने कहा, यह सच्चाई है जिसने न्यूजीलैंड और दुनिया भर में हंगामा खडा कर दिया. मैंने अपने देश को शर्मसार किया, मैंने अपने खेल को शर्मसार किया, मैंने उन लोगों को शर्मसार किया जो मेरे करीबी है और इस पर मुझे गर्व नहीं है.