24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्नर और स्मिथ के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के लिये नुकसानदायक : पोंटिंग

मेलबर्न : पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर बहुत अधिक ध्यान देने से ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है. पोटिंग इस टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे. उन्होंने […]

मेलबर्न : पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर बहुत अधिक ध्यान देने से ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है.

पोटिंग इस टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि स्मिथ और वार्नर को ब्रिटेन के दर्शकों की लगातार आलोचनाओं के लिये तैयार रहना होगा. इन दोनों खिलाड़ियों का गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगा दो साल का प्रतिबंध इस महीने के अंत में समाप्त होगा और ये दोनों 23 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में भाग लेंगे.

इसेे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : भारतीय टीम ने नहीं किया अभ्यास, ऑस्ट्रेलिया ने बहाया पसीना

पोंटिंग ने कहा, मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के बीच अंदरुनी कोई ज्यादा चुनौती होगी. आप ऐसा सोचना चाहेंगे कि ये खिलाड़ी अब बातचीत कर रहे हैं इसलिये वे अंतिम समय तक टीम में बने हुए हैं और आप इस बात को ध्यान रखिये कि यह टीम के लिये दिशा से भटकने वाली बात हो सकती है.

इसेे भी पढ़ें…

ऋषभ पंत के बचाव में उतरे कोच भरत अरुण, कहा – धौनी से तुलना सही नहीं

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, मुझे भरोसा है कि लंबे समय से शीर्ष स्तर पर इस बारे में चर्चा की गयी होगी कि हम उन्हें टीम में किस तरह से जोड़े? वे कैसे टीम में फिट होंगे? कैसे यह सब सरलता से हो जाये? लेकिन इन खिलाड़ियों के लिये सबसे बड़ी मुश्किल हमारे प्रति लोगों की राय होगी, विशेषकर इंग्लैंड में. पोंटिंग ने कहा कि लगातार उन पर ध्यान लगाये रखने से टीम पर असर पड़ेगा.

इसेे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में भी जारी रहेगा टीम इंडिया का प्रयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें