BCCI मामला : क्रिकेट एसोसिएशन को धन देने के विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे पीएस नरसिम्हा
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज बीसीसीआई में क्रिकेट प्रशासन से संबंधित विवाद सुलझाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस नरसिम्हा को मध्यस्थ नियुक्त किया. न्याय-मित्र की भूमिका निभा रहे नरसिम्हा ने न्यायालय को बताया कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन ने बीसीसीआई के लोकपाल का पदभार ग्रहण कर लिया है. कोर्ट ने नरसिम्हा से […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज बीसीसीआई में क्रिकेट प्रशासन से संबंधित विवाद सुलझाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस नरसिम्हा को मध्यस्थ नियुक्त किया. न्याय-मित्र की भूमिका निभा रहे नरसिम्हा ने न्यायालय को बताया कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन ने बीसीसीआई के लोकपाल का पदभार ग्रहण कर लिया है.
BCCI case: Supreme Court orders that those member cricket associations which have any grievances with regard to release of funds have to be heard by Amicus Curiae P S Narasimha, and he will make appropriate recommendations to CoA
— ANI (@ANI) March 14, 2019
कोर्ट ने नरसिम्हा से कहा कि वह बीसीसीआई प्रशासकों की समिति द्वारा विभिन्न क्रिकेट एसोसिएशन को धन देने के मुद्दे पर उठे विवाद को देखें. न्यायालय ने देश की सभी अदालतों को बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट एसोसिएशनों से संबंधित किसी भी मामले पर विचार करने से रोका.