सौरव गांगुली की वापसी, इस टीम ने बनाया अपना सलाहकार

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिये दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार नियुक्त किया गया. इस नयी भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे. गांगुली ने अपने इस जुड़ाव के बारे में कहा, मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 3:22 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिये दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार नियुक्त किया गया. इस नयी भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे.

गांगुली ने अपने इस जुड़ाव के बारे में कहा, मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसके बोर्ड में आकर काफी खुश हूं. उन्होंने कहा, मैं जिंदल ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को वर्षों से जानता हूं, मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को बेताब हूं.

इसे भी पढ़ें…

भारत को हराने के बाद बोले ख्वाजा- वर्ल्ड कप अभी दूर, अभी इस बड़ी जीत का आनंद लेने का वक्त

दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, सौरव विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ सौरव की वजह से ही हुआ है. यह सम्मान की बात है कि सौरव ने दिल्ली को अपनी आईपीएल टीम के लिये चुना है.

इसे भी पढ़ें…

आईपीएल खेलने को लेकर विराट कोहली ने अपने साथियों से कही ये बात

हमारी टीम को उनके अनुभव, मार्गदर्शन और सलाह का काफी फायदा मिलेगा। सौरव मेरे लिये परिवार की तरह हैं. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने सत्र की शुरुआत 24 मार्च से वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : ख्वाजा का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत में जीती शृंखला

Next Article

Exit mobile version