16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल से जुड़े स्‍टीव स्मिथ, राजस्थान रॉयल्स को था बेसब्री से इंतजार

नयी दिल्ली : गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध पूरा करने के बाद वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल शिविर से जुड़ गये. विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की कोशिश में जुटे स्मिथ से रॉयल्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम के […]

नयी दिल्ली : गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध पूरा करने के बाद वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल शिविर से जुड़ गये.

विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की कोशिश में जुटे स्मिथ से रॉयल्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम के ब्रांड दूत शेन वार्न ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की रनों की भूख कम नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा, स्मिथ क्रिकेट खेलने को बेताब होगा. उसे इससे प्यार है और वह इसमें माहिर है.

इसे भी पढ़ें…

अर्जुन तेंदुलकर टी20 मुंबई लीग की नीलामी पूल में शामिल

स्मिथ और वार्नर दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है. मुझे लगता है कि स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहेगा. दोनों ने दुबई में कोच जस्टिन लैंगर के बुलावे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ समय बिताया. आईपीएल स्मिथ के लिये खास होगा, क्योंकि विश्व कप से पहले उन्हें यही टूर्नामेंट खेलना है.

इसे भी पढ़ें…

खिलाड़ियों का भी राजनीति से रहा है गहरा नाता : राठौड़ चमके तो भूटिया चूके

वार्न ने कहा , स्मिथ के अनुभव, जुनून और रनों की भूख का टीम को फायदा मिलेगा. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि स्मिथ और वार्नर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. रायल्स के खिलाड़ी एश्टोन टर्नर एक अप्रैल तक उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्‍योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

क्राइस्टचर्च आतंकी हमले से अब तक उबर नहीं पाये हैं बांग्‍लादेशी क्रिकेटर

वॉर्न ने कहा , वह कमाल का खिलाड़ी है. आपने मोहाली में देखा कि वह क्या कर सकता है. हमारी टीम में हमेशा एक या दो ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के कारण वह हालांकि पहले तीन मैचों से बाहर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें…

इशांत के बाद अश्विन का भी छलका दर्द, बोले – केवल टेस्‍ट नहीं, वनडे के लिए भी हूं उपयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें