10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे नंबर पर ऋषभ पंत को उतारने की पैरवी की पोंटिंग और गांगुली ने

नयी दिल्ली : विश्व क्रिकेट के महानतम कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को भारत की विश्व कप टीम में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की हिमायत की जबकि सौरव गांगुली ने उसे भारतीय टीम के लिये ‘अनमोल धरोहर’ बताया . इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे […]

नयी दिल्ली : विश्व क्रिकेट के महानतम कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को भारत की विश्व कप टीम में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की हिमायत की जबकि सौरव गांगुली ने उसे भारतीय टीम के लिये ‘अनमोल धरोहर’ बताया . इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिये भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है .

भारत के पास रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के रूप में शीर्ष तीन पर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन चौथा नंबर लगातार सिरदर्द बना हुआ है . आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली केपिटल्स टीम के मुख्य कोच पोंटिंग ने इस बारे में पूछने पर कहा ,‘‘ मैं चयनकर्ता होता तो उसे विश्व कप टीम में रखता . चौथे नंबर के लिये उससे बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं है . वह टीम में एक्स फैक्टर बन सकता है .” वहीं भारत को 2003 विश्व कप फाइनल तक ले जाने वाले पूर्व कप्तान गांगुली ने इस बात से असहमति जताई कि ऋषभ टेस्ट क्रिकेट के अपने प्रदर्शन को सीमित ओवरों में दोहरा नहीं सके हैं .
उन्होंने कहा ,‘‘ सीमित ओवरों में भारत के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा महान खिलाड़ी है और यही वजह है कि पंत को नियमित तौर मौके नहीं मिलते . टेस्ट में वह नियमित खेल रहा है और उसका फार्म देखिये . अगले दस साल में वह भारतीय टीम के लिये अनमोल धरोहर साबित होगा .” गांगुली ने कहा ,‘‘ मैं उसे करीब से देख रहा हूं . वह काफी अनुशासित है और नेट अभ्यास के दौरान भी काफी मेहनत करता है . यह अच्छे खिलाड़ी के लक्षण है .” चौथे नंबर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि विराट को इस बारे में राय देने की जरूरत नहीं है .
उसने अपने दिमाग में तय कर रखा होगा कि उसका चौथे नंबर का बल्लेबाज कौन है . ऋषभ है, अंबाती रायुडू है और चेतेश्वर पुजारा भी विकल्प हो सकता है .” आईपीएल में पोंटिंग का नाता मुंबई इंडियंस के साथ रहा तो गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वारियर्स से जुड़े रहे . दोनों के लिये दिल्ली केपिटल्स के साथ पहला अनुभव है लेकिन दोनों को अब तक कुछ खास नहीं कर सकी इस टीम से इस सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है . पोंटिंग ने कहा ,‘‘ हमारी टीम में कई हरफनमौला है और युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है .
ईशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाजी को नये सिरे से तराशा है जबकि शिखर धवन की दिल्ली टीम में वापसी हुई है . मुझे लगता है कि यह सत्र अच्छा होगा .” दिल्ली टीम ने वेस्टइंडीज के युवा हरफनमौला शेरफेन रदरफोर्ड को भी चुना है और दोनों दिग्गजों का मानना है कि वह इस आईपीएल की खोज साबित हो सकते हैं. गांगुली ने कहा ,‘‘ मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स , आरसीबी सभी मजबूत टीमें है लेकिन यह सत्र दिल्ली केपिटल्स के नाम होगा . हमारी टीम हर क्षेत्र में संतुलित है और टीम के पास कई उम्दा खिलाड़ी है जिनमें से रदरफोर्ड पर सभी की नजरें होंगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें