रवि शास्त्री ने कहा, भारत को कुक को निशाना बनाना चाहिए

लंदन : पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम नौ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही पांच टेस्ट की श्रृंखला के दौरान खराब फार्म से जूझ रहे विरोधी कप्तान एलिस्टेयर कुक को निशाना बनाकर मेजबान टीम पर दबाव बना सकती है. इंग्लैंड को हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 12:19 PM

लंदन : पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम नौ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही पांच टेस्ट की श्रृंखला के दौरान खराब फार्म से जूझ रहे विरोधी कप्तान एलिस्टेयर कुक को निशाना बनाकर मेजबान टीम पर दबाव बना सकती है.

इंग्लैंड को हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि कुक ने पिछली 24 पारियों में शतक नहीं जमाया है. शास्त्री ने कहा कि मेहमान टीम को कुक को श्रृंखला के दौरान फार्म हासिल करने से रोकना होगा जिन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 55.26 की औसत से रन जुटाए हैं.

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, अगर कप्तान दबाव में है तो हमेशा उसे निशाना बनाओ. आपको इस योजना पर कायम रहना होगा. आप खेल को जितना अधिक संभव हो कडा बनाना होगा. शास्त्री ने भारत के 1986 के इंग्लैंड दौरे का जिक्र किया. मेहमान टीम ने इस दौरान उस समय श्रृंखला जीती थी जब मेजबान टीम के कप्तान डेविड गावर की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे थे. लार्ड्स में पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने गावर की जगह माइक गैटिंग को कप्तान बना दिया था.

Next Article

Exit mobile version