अश्विन के बचाव में उतरा बीसीसीआई, कहा – खेल भावना पर लेक्चर देने का सवाल ही पैदा नहीं होता

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म देने वाले आर अश्विन को ‘खेल भावना ‘ पर वह बोर्ड कोई लेक्चर नहीं देगा. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, अश्विन को खेलभावना पर लेक्चर देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 5:13 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म देने वाले आर अश्विन को ‘खेल भावना ‘ पर वह बोर्ड कोई लेक्चर नहीं देगा.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, अश्विन को खेलभावना पर लेक्चर देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उसने जो किया, वह नियमों के दायरे में था. अंपायर और मैच रैफरी वहां थे जिनका काम यह सुनिश्चित करना है कि मैच नियमों के दायरे में खेला जाये. उन्होंने कहा, बीसीसीआई इसमें नहीं पड़ना चाहता. जहां तक शेन वार्न का सवाल है तो वह राजस्थान रायल्स के ब्रांड दूत हैं. वह इस मामले में तटस्थ नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें…

72 साल पहले इस खिलाड़ी ने किया था सबसे पहले ‘मांकड़िंग’ का प्रयोग

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया था कि आईपीएल में कोई मांकड़िंग नहीं करेगा. अधिकारी ने कहा, मुझे पता है कि शुक्ला जी किस बैठक की बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

पहले भी मांकड़िंग का हिस्सा रह चुके हैं अश्विन-बटलर, कपिल देव ने किया था कुछ ऐसा

वह नया नियम आने से पहले की बात है जिसमें कहा गया है कि मांकड़िंग से पहले बल्लेबाज को चेतावनी देना जरूरी है. उसमें तय किया गया था कि गेंदबाज कम से कम बल्लेबाजों को चेतावनी जरूर देंगे. यह पूछने पर कि क्या धौनी ऐसा करते, उन्होंने कहा, वह ऐसा कभी नहीं करता, लेकिन क्या इससे अश्विन गलत हो गया. उसे नियमों की काफी जानकारी है और वह हमेशा खामियों का फायदा उठायेगा. इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें…

अश्विन पर फूटा दिग्‍गजों का गुस्‍सा, बटलर को मांकड़िंग करने पर सुनायी खरी-खोटी

‘मांकड़िंग विवाद’ पर बोले रहाणे मैच रेफरी करेंगे तय, जानें क्या है ‘मांकड़िंग’

Next Article

Exit mobile version