मुंबई : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि भारत के सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को यहां आईपीएल मैच में उनके विवादास्पद तरीके से मांकड़िंग से आउट करने के लिये ज्यादा पक्षधर नहीं मिलेंगे.
हालांकि आईसीसी नियम 41.16 के अनुसार इस तरह खिलाड़ी को आउट किया जा सकता है और इसके मुताबिक इसके लिये बल्लेबाज को चेतावनी देने की भी जरूरत नहीं होती जैसा कि पहले इस तरह आउट किये गये मामलों में हो चुका है.
पीटरसन ने कहा, जो कुछ भी हुआ, मुझे नहीं लगता है कि इसके कई लोग पक्षधर होंगे. यह उन पर ही छोड़ते हैं और यह व्यक्ति विशेष पर ही छोड़ते हैं. वह (अश्विन) अब हमेशा जिम्मेदार होंगे, क्योंकि यह इतना बड़ा विषय है कि लंबे समय तक इस पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा, मैं इसे ऐसा कहूंगा कि मैं इस तरह का खिलाड़ी नहीं बनना चाहता जिसकी इस तरह की परिस्थितियों में चर्चा की जाये.