भारत लायी जाएगी आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी 19 से 23 जुलाई के बीच भारत में रहेगी. इस ट्रॉफी को इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी देशों में ले जाया जाएगा. * 23 जुलाई तक रहेगी ट्रॉफी 19 जुलाई से […]
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी 19 से 23 जुलाई के बीच भारत में रहेगी. इस ट्रॉफी को इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी देशों में ले जाया जाएगा.
* 23 जुलाई तक रहेगी ट्रॉफी
19 जुलाई से भारत के पांच दिन की यात्रा पर पहुंचने वाली विश्व कप ट्रॉफी भारत में 23 जुलाई तक रहेगी. गौरतलब हो कि भारत अभी मौजूदा चैंपियन है. भारत 15 फरवरी को एडिलेड में 1992 के विश्व चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2015 का उदघाटन मैच खेलेगा.
* सबसे पहले श्रीलंका पहुंचेगी ट्रॉफी
क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी सबसे श्रीलंका दौरे पर ले जायी जाएगी. श्रीलंका ने 1996 में विश्व कप जीता था. तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी की थी. यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी चार जुलाई को तीन दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचेगी. वहां विश्व कप विजेता टीम के छह सदस्य मर्वन अटापट्टू, उपुल चंदाना, अरविंद डिसिल्वा, हसन तिलकरत्ने, चमिंडा वास और प्रमोदय विक्रमसिंघे इसकी अगवानी करेंगे.
श्रीलंका यात्रा के दौरान इस ट्रॉफी को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान भी प्रदर्शित किया जाएगा. ट्रॉफी को इसके बाद सात जुलाई को वापस दुबई ले जाया जाएगा और फिर यह 19 जुलाई से भारत के पांच दिन की यात्रा पर आएगी.
* 25 को बांग्लादेश पहुंचेगी ट्रॉफी
भारत के बाद विश्व कप ट्रॉफी 25 और 26 जुलाई को बांग्लादेश ले जायी जाएगी. चार महीने में 12 देशों का दौरा करने के बाद ट्राफी छह नवंबर को मेलबर्न पहुंचेगी. इसके बाद टूर्नामेंट शुरु होने में 100 दिन बचे रहेंगे. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, क्रिकेट विश्व कप ट्राफी हाथ में लेना प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है. यह महत्वपूर्ण है कि ट्राफी दुबई से अपनी यात्रा शुरु कर रही जो न सिर्फ 2005 से आईसीसी का मुख्यालय है बल्कि संयुक्त अरब अमीरात ने 1996 के बाद पहली बार विश्व कप के लिये क्वालीफाई भी किया है.