मदन लाल ने मांकड़िंग के लिए अश्विन की आलोचन की, कहा – ”ऐसी हरकत खेल का हिस्‍सा नहीं”

नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने गुरुवार को यहां कहा कि रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ नहीं करना चाहिए था. इस घटना पर क्रिकेट जगत की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है. मदनलाल ने एसोचैम के राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और खेल व्यवसाय पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान कहा, अश्विन के स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 4:46 PM

नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने गुरुवार को यहां कहा कि रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ नहीं करना चाहिए था.

इस घटना पर क्रिकेट जगत की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है. मदनलाल ने एसोचैम के राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और खेल व्यवसाय पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान कहा, अश्विन के स्तर और अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सही किया. वह बहुत बड़े खिलाड़ी है और ऐसी हरकत काफी छोटी चीज है.

इसे भी पढ़ें…

‘मांकड़िंग विवाद’ पर बोले रहाणे मैच रेफरी करेंगे तय, जानें क्या है ‘मांकड़िंग’

उन्होंने कहा, बटलर की जगह अगर विराट कोहली या कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी होता तो उसकी काफी आलोचना होती. ऐसी हरकत खेल का हिस्सा नहीं है. अश्विन अपनी जगह सही है लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें…

क्रिकेट कानूनों के संरक्षक क्लब ने भी अश्विन के मांकड़िंग को खेल भावना के विरुद्ध बताया

अश्विन की हरकत शर्मनाक और निंदनीय : वार्न

इस तरह के पल मैच बदल देते हैं, बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिये : अश्विन

Next Article

Exit mobile version