20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर लड़ने जा रहे हैं लोकसभा चुनाव ?

मुंबई : क्या क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं ? यह सवाल इसलिए सबके मन में उठ चला हैं क्योंकि शनिवार को दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एनसीपी नेता शरद पवार से मिलने की खबर आयी है. इन दिनों फिल्‍मी सितारों और क्रिकेटरों के पार्टी में शामिल होने की खबर […]

मुंबई : क्या क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं ? यह सवाल इसलिए सबके मन में उठ चला हैं क्योंकि शनिवार को दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एनसीपी नेता शरद पवार से मिलने की खबर आयी है. इन दिनों फिल्‍मी सितारों और क्रिकेटरों के पार्टी में शामिल होने की खबर मीडिया की सुर्खियां बटोर रहीं हैं. पिछले दिनों ही विश्वकप के हीरो गौतम गंभीर ने राजनीति में उतरने का फैसला किया और देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा का दामन थामा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज टीम इंडिया के लिजेंड सचिन ने एनसीपी प्रमुख और दिग्गज नेता शरद पवार से मुलाकात की. दरअसल, सचिन एनसीपी नेता से मिलने के लिए उनके घर पहुंते. हालांकि मुलाकात के दौरान क्या बातें हुई यह अभी साफ नहीं है. ये मुलाकात राजनीतिक है या फिर किसी और कारण से सचिन, शरद पवार के घर मिलने पहुंचे, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा.

यहां चर्चा कर दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं और यहां कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया है. यदि आपको पता हो तो शरद पवार और सचिन तेंदुलकर के रिश्ते बहुत पुराने हैं. शरद पवार क्रिकेट जगत से भी लगातार जुड़े रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें