12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर आमने-सामने होंगे शेन वार्न और सचिन

लंदन : अपने शानदार करियर को अलविदा कहने के ठीक छह महीने और 18 दिन बाद सचिन तेंदुलकर फिर से सफेद पोशाक पहनकर आज यहां ऐतिहासिक लार्डस मैदान पर एमसीसी एकादश की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे जहां उनकी टीम का सामना शेन वार्न की अगुवाई वाली विश्व एकादश से होगा.टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में […]

लंदन : अपने शानदार करियर को अलविदा कहने के ठीक छह महीने और 18 दिन बाद सचिन तेंदुलकर फिर से सफेद पोशाक पहनकर आज यहां ऐतिहासिक लार्डस मैदान पर एमसीसी एकादश की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे जहां उनकी टीम का सामना शेन वार्न की अगुवाई वाली विश्व एकादश से होगा.टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर ने स्वीकार किया कि वह संन्यास के बाद की जिंदगी का पूरा मजा ले रहे हैं और पिछले दस दिनों के अभ्यास के दौरान वह अब भी ‘गेंद को बल्ले के बीच ’ से नहीं खेल पा रहे हैं. तेंदुलकर ने लार्डस में मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने परिवार के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया. मैंने दस दिन पहले अभ्यास शुरु किया और फिर से क्रिकेट की पोशाक पहनना और कुछ गेंदों को हिट करना अच्छा लगा.

मैं अब गेंद को बल्ले के बीच से खेलने की कोशिश कर रहा हूं. ’’ तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या कि उन्हें क्रिकेट नहीं खेलना खलता है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैच देखता हूं लेकिन अब मुङो वैसा अहसास नहीं होता जैसे कि बल्ला लेकर नेट पर जाना. ’’ कल का मैच क्रिकेट के मक्का लार्डस की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. तेंदुलकर किशोर खिलाडी के रुप में पहली बार इस मैदान पर आये थे और इससे उनकी कई यादें जुडी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह खास अहसास है. जब भी मैं यहां आता हूं तो वह खास होता है. आप कितनी बार भी यहां आओ, यहां के दर्शक और माहौल लाजवाब है. ’’ तेंदुलकर ने कहा कि वह कल के मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसमें वह लंबे समय तक अपने साथी रहे राहुल द्रविड, महान ब्रायन लारा और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ खेलेंगे। वार्न की शेष विश्व टीम में एडम गिलक्रिस्ट, मुथैया मुरलीधरन और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाडी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘इसके पीछे का विचार इस अवसर को खास बनाना और दर्शकों के सामने कुछ विशिष्ट पेश करना है. हम सही खेल भावना से खेलेंगे और जितना संभव हो कडी प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे. ’’ तेंदुलकर के मैदान पर लंबे समय तक प्रतिद्वंद्वी रहे और विरोधी टीम के कप्तान शेन वार्न ने अपनी अधिकतर बात इंग्लैंड के स्टार केविन पीटरसन की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना को लेकर की. वार्न ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केपी मैच विजेता है. वह सुपरस्टार है और बेहतरीन खिलाडी है. उसे खेलते हुए देखने में आनंद आता है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह शनिवार को मैच खेलने आएगा और शानदार पारी खेलेगा.उसने इंग्लैंड की तरफ से लार्डस पर कई अच्छी पारियां खेली है और उम्मीद है कि शनिवार को भी वह ऐसा करेगा। ’’ कप्तानी के बारे में वार्न ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाडी के रुप में आप हमेशा सुधार कर सकते हो और कप्तान के तौर पर कुछ लोग नैसर्गिक नेतृत्वकर्ता होते हैं और कुछ खिलाडी इसके लिये नहीं बने होते हैं. इयान बाथम से पूछो. वह सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक हैं लेकिन वह हमेशा कहते है कि कप्तानी उनके लिये नही है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें