10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंत की तुलना धौनी से करने पर भड़के कपिल देव, बोले – कोई भी नहीं ले सकता ”माही” की जगह

ग्रेटर नोएडा : भारत की पहली विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि ऋषभ पंत प्रतिभावान क्रिकेटर है, लेकिन उसकी तुलना महेंद्र सिंह धौनी से नहीं की जानी चाहिए. टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की […]

ग्रेटर नोएडा : भारत की पहली विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि ऋषभ पंत प्रतिभावान क्रिकेटर है, लेकिन उसकी तुलना महेंद्र सिंह धौनी से नहीं की जानी चाहिए.

टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं. टीम का चयन इसी महीने किया जाएगा. विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल ने मंगलवार को यहां एक प्रचार कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, आप कभी किसी की तुलना महेंद्र सिंह धौनी से नहीं कर सकते.

कोई भी कभी धौनी के स्तर के खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकता. पंत प्रतिभावान खिलाड़ी है और धौनी के साथ उसकी तुलना करके हमें उसे दबाव में नहीं डालना चाहिए. कपिल ने खिलाड़ियों पर बोझ के मुद्दे को भी अधिक तूल नहीं दिया. उन्होंने कहा, हम सभी पर काम का बोझ है. हम इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं.

काम का बोझ क्या है? मेहनत करनी है ना? क्या आप मेहनत भी नहीं करोगे? कपिल की अगुआई वाली टीम में उनके अलावा मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल और रोजर बिन्नी जैसे ऑलराउंडर थे. मौजूदा टीम के ऑलराउंडरों हार्दिक पांड्या और विजय शंकर की गेंदबाजी मजबूत नहीं है, लेकिन कपिल ने आलोचना से इनकार किया.

उन्होंने कहा, विश्व कप जीतना दुकान से मिठाई खरीदने के समान नहीं है. यह एक मिशन है और इस समय मैं टीम की खिंचाई करने वाला आलोचक नहीं बनना चाहता. मैं कमजोर पक्षों को निशाना बनाने की जगह मजबूत पक्षों पर ध्यान दूंगा.

कपिल ने कहा, विश्व कप चार साल की योजना का समापन है. मुझे यकीन है कि हमारी चयन समिति ने खिलाड़ियों के सही समूह का चयन किया है. अब यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे योजना को अमलीजामा पहनाएं. इस तरह के टूर्नामेंट में थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें