IPL 2019 : कोहली ने रैना को पीछे छोड़ा, आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

बेंगलुरु : विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 8000 रन पूरे करने के साथ ही शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये. भारतीय कप्तान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान आईपीएल में अपनी रनसंख्या 5110 पर पहुंचायी. रैना ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 10:37 PM

बेंगलुरु : विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 8000 रन पूरे करने के साथ ही शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये. भारतीय कप्तान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान आईपीएल में अपनी रनसंख्या 5110 पर पहुंचायी. रैना ने 5086 रन बनाये हैं और वह शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

कोहली ने टी-20 में 8000 रन भी पूरे किये. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गये हैं. बेंगलोर के भी कप्तान कोहली ने आज अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

कोहली ने 2007 में टी-20 में पदार्पण किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किये. वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे. यही नहीं कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा. महेंद्र सिंह धौनी (5375) ने टी-20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाये हैं.

कोहली से पहले टी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरेन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वार्नर (8375) और रैना शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version