15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई ने अंडर 23 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए महिला टीम घोषित की

नयी दिल्ली : हरलीन देओल, सुश्री दिव्यदर्शिनी और देविका वैद्य रांची में 20 से 24 अप्रैल तक खेली जाने वाली अंडर 23 महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रमश: इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्ल्यू टीम की अगुआई करेंगी. बीसीसीआइ की विज्ञप्ति के अनुसार यहां अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बैठक के […]

नयी दिल्ली : हरलीन देओल, सुश्री दिव्यदर्शिनी और देविका वैद्य रांची में 20 से 24 अप्रैल तक खेली जाने वाली अंडर 23 महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रमश: इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्ल्यू टीम की अगुआई करेंगी.

बीसीसीआइ की विज्ञप्ति के अनुसार यहां अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बैठक के बाद टीमों का चयन किया गया. चयन समिति ने प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ियों का चयन किया है.

टीमें इस प्रकार हैं:

इंडिया रेड : हरलीन देओल (कप्तान), आर कल्पना, एस मेघना, रिद्धिमा अग्रवाल, रूजू साहा, तेजल हस्बनीस, सीएच झांसीलक्ष्मी, रेणुका चौधरी, तेजस्विनी दुरगाड, अरुंधति रेड्डी, शांति कुमारी, देवयानी प्रसाद और सुमन मीना.

इंडिया ग्रीन: सुश्री दिव्यदर्शिनी (कप्तान), शिवाली शिंदे, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, आयुषी गर्ग, दृष्या आईवी, एकता सिंह, राधा यादव, राशी कनौजिया, मनाली दक्षिणी, रेणुका सिंह, अक्षया ए और एस अनुषा.

इंडिया ब्ल्यू: देविका वैद्य (कप्तान), नुजहत परवीन, शेफाली वर्मा, सिमरन, तनुश्री सरकार, प्रतिवा राणा, मीनू मणि, तनुजा कंवर, सी प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर, क्षमा सिंह, रुषाली भगत और इंद्राणी राय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें