इस अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर और उसके बच्‍चे की सड़क हादसे में मौत

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की पूर्व विश्व कप क्रिकेटर एलरीसा टी फोरी और उनके बच्चे की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा स्टिलफोंटेन में हुआ. 25 बरस की हरफनमौला एलरीसा ने दक्षिण अफ्रीका के लिये तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला. वह 2013 विश्व कप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 3:11 PM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की पूर्व विश्व कप क्रिकेटर एलरीसा टी फोरी और उनके बच्चे की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा स्टिलफोंटेन में हुआ.

25 बरस की हरफनमौला एलरीसा ने दक्षिण अफ्रीका के लिये तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला. वह 2013 विश्व कप टीम का हिस्सा थी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी थबांग मोरोए ने कहा, यह काफी दर्दनाक हादसा है. हम सभी इस खबर से दुखी है. सीएसए परिवार की ओर से मैं उनके पति, परिवार, दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

Next Article

Exit mobile version