गंभीर ने महबूबा को बता दिया ‘धब्बा’, फिर हुई तीखी नोकझोंक, पढ़ें पूरा मामला

नयी दिल्ली: कश्मीर के मुद्दे को लेकर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने टि्वटर पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जमकर फटकार लगायी जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक हुई और बाद में महबूबा ने गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. इस नोकझोंक के दौरान गंभीर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 10:20 AM

नयी दिल्ली: कश्मीर के मुद्दे को लेकर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने टि्वटर पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जमकर फटकार लगायी जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक हुई और बाद में महबूबा ने गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. इस नोकझोंक के दौरान गंभीर ने महबूबा को ‘धब्बा’ बताया.

यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पूर्व महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के धारा 370 खत्म करने के वादे पर कहा था कि सूबे में अब भारत का संविधान प्रभावी नहीं होगा. यदि भारतीय इसे नहीं समझते तो वे ‘गायब’ हो जाएंगे. यही नहीं महबूबा ने आगे कहा था कि भारतीय की ‘कहानी खत्म हो जाएगी.

महबूबा के इस बयान पर हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले गंभीर ने लिखा कि यह भारत है और आपके जैसा धब्बा नहीं है जो गायब हो जाएगा. गंभीर के इतना कहते ही महबूबा मुफ्ती गुस्से में आ गयीं और जवाब देते हुए कहा तिक उम्मीद करती हूं कि भाजपा में आपकी राजनीतिक पारी आपके क्रिकेट करियर की तरह नहीं रहे यानी खराब नहीं रहे…

महबूबा को गंभीर ने जवाब दिया और कहा कि ओह तो आपने मेरे ट्विटर हैंडल को अनब्लॉक करने का काम किया है. आपको मेरे ट्वीट का जवाब देने के लिए 10 घंटे का वक्त लगा. इस तरह की नीरस तुलना की…इतने धीमा…यह आपके व्यक्तित्व में गहराई की कमी को दर्शाने का काम कर रहा है. इसके बाद बहस तीखी होने लगी जिसके बाद महबूबा ने गंभीर की मानसिक सेहत पर चिंता जतायी.

Next Article

Exit mobile version